छत्तीसगढ समसामयिक घटनाक्रम के इस लेख में –;
1)चिरायू योजना के अंतर्गत अब तक हजारो बच्चो का मुक्त इलाज !
2)छत्तीसगड के पहले सी मार्ट का उद्घाटन !
3)मनरेगा के लेबर बजेट मे बृद्धि !
4)छत्तीसगड मे एशिया के सबसे बडे फॉसिल पार्क का होगा निर्माण !
5)छत्तीसगड की ईश्वरी ने दुबई मे जिता वर्ल्ड ॲथलेटिक्स ग्रँड प्रिक्स
6छत्तीसगड मे जिले के निर्माण की घोषणा !
7)छत्तीसगड सरकार द्वारा 32 नये आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा
8)मनरेगा की मजदूरी दर मे वृद्धि !
9)शहर स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तार !
10)छत्तीसगड की सबसे ऊंची चोटी को लेकर नई मान्यता !
11)मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारंभ !
12)छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की 2 सीटों के चुनाव की अधिसूचना जारी !
13)सबसे बड़ी चुनरी का निर्माण करके दंतेवाड़ा ने गिनीज बुक में दर्ज कराया अपना नाम !
14)झीरम घाटी के शहीदों की याद में निर्मित मेमोरियल का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण !
15)छत्तीसगढ़ में कृष्ण कुंज योजना लागू
16 ) छत्तीसगढ़ में धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि
चिरायु योजना के अंतर्गत अब तक हजारों बच्चों का इलाज
1) इस योजना के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 44 तरह की बीमारियों की निशुल्क जांच और उपचार की व्यवस्था की गई है !
2) इस योजना के अंतर्गत बाल स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रदेश भर में कुल 328 चिरायु दल कार्यरत है !
3)वित्तीय वर्ष 2021- 22 में अब तक कुल 7440 बच्चों का इलाज किया गया है !
4) इस योजना के अंतर्गत फूल डी यानी डिफेक्ट अट बर्थ डीसीज डिफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट डीलेस इंक्लूडिंग डिसेबिलिटी की जांच कर शीघ्र उपचार उपलब्ध कराना है !
छत्तीसगढ़ के पहले सी-मार्ट का उद्घघाटन अंबिकापुर में
-
छत्तीसगढ़ के पहले सी मार्ट का उद्घाटन मैनपाट महोत्सव के दौरान सरगुजा में किया गया !
-
सी मार्ट, के अंतर्गत आने वाली सभी स्व सहायता समूह छत्तीसगढ़ हर्बल संजीवनी वन औषधि वनोपज हस्तशिल्प और हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद सहित जिले में होने वाले जितने भी उत्पाद हैं सभी को बेचने के लिए एक जगह बनाई गई है !
3. हर जिले में ऐसे ही मार्ट खोलने की छत्तीसगढ़ सरकार की योजना है !
मनरेगा में लेबर बजट बढ़ाने के छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव को केंद्रीय मंजूरी !
1) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम )के लेबर बजट में 2 करोड़ 22 लाख मानव दिवस के बढ़ोतरी को मंजूरी दी है !
2)छत्तीसगढ़ प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मनरेगा के तहत रोजगार सृजन का लक्ष्य 13 करोड़ 50 लाख मानव दिवस से बढ़ कर 15 करोड़ 72 लाख मानव दिवस हो जाएगा !
3) छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब तक मनरेगा के अंतर्गत 28 लाख से अधिक परिवारों को करीब 54 लाख 5 हजार श्रमिक दिवस ओं का काम दिया गया है !
छत्तीसगढ़ में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा फॉसिल पार्क
1) छत्तीसगढ़ का पहला और एशिया का सबसे बड़ा समुद्री फॉसिल पार्क कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ शहर में बनेगा, इस पार्क में 25 करोड़ साल पुराने समुद्री फॉसिल्स के समृद्ध अवशेषों की खोज को संरक्षित किया जाएगा !
2) इस पार्क का निर्माण हसदेव नदी के आमा खेरवा में किया जा रहा है !
3) आमा खेरवा में समुद्री फॉसिल पार्क होने की जानकारी वर्ष 2012 में मिली थी तभी से सरकार द्वारा इस हिस्से को संरक्षित किया जा रहा है
4) समुद्री वनस्पतियों के जीवाश्म यहां पर बाईवाल्व, मोलस्का, यूरीडेसमा और एवीक्यूलोटेल आदि समुद्री जीव के जीवाश्म मौजूद है !
5) फॉसिल जीव जंतु होते हैं जो करोड़ों वर्ष पहले जमीन में दबने के कारण अवशेष और पत्थरों में परिवर्तित हो गए हैं, इस स्थान पर करोड़ों वर्ष पहले के समुद्री जीवो के यह अवशेष या फॉसिल्स है !
6) भारत में सुंबासरी (अरुणाचल प्रदेश) राजहरा (झारखंड) दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) और खेमगांव (सिक्किम) में भी इसी तरह के फॉसिल पाए गए हैं !
छत्तीसगढ़ की ईश्वरी ने, दुबई के वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में जीता रजत पदक
महासमुंद जिले की दृष्टि बाधित धावक सुश्री ईश्वरी निषाद ने दुबई में आयोजित 13वें फैजा इंटरनेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतर्गत वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2022 में जीत दर्ज की है !
-
सुश्री ईश्वरी ने 400 मीटर की दौड़ 1 मिनट 25 सेकेंड में पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया !
-
इस प्रतियोगिता में विजय हासिल करके सुश्री ईश्वरी ने इस साल अक्टूबर में चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई पैरा खेलों के लिए भी क्वालीफाई कर लिया !
-
छत्तीसगढ़ में खुलेंगे, 32 हिंदी मीडियम आत्मानंद स्कूल
-
1) राज्य शासन ने प्रदेश में इंग्लिश माध्यम स्कूलों की तर्ज पर 32 हिंदी माध्यम आत्मानंद स्कूल खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी है
-
2) आगामी सत्र से यह हिंदी माध्यम स्कूल अस्तित्व में आ जाएंगे
-
3) इस समय प्रदेश में कुल 171 अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहे हैं
-
मनरेगा के मजदूरी दर में बढ़ोतरी —
-
-
नई दर 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी होगी !
-
यह मजदूरी दर अकुशल कर्म कारों के लिए है
- मनरेगा की मजदूरी दर में 11 रुपये की बढ़ोतरी की गई है अब प्रतिदिन की मजदूरी 204 रुपए होगी !
-
राज्य में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तार –
-
1)नगर निगम क्षेत्रों में संचालित की जा रही मुख्यमंत्र स्वास्थ्य योजना की सफलता को देखते हुए इस योजना का विस्तार अब नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए किया जा रहा है !
2)प्रदेश के 43 नगर पालिका परिषद और 111 नगर पंचायतों में मोबाइल मेडिकल यूनिट और दाई दीदी क्लीनिक के जरिए आम जनों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी !
3) मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में 1 नवंबर 2020 को किया गया था प्रथम चरण में सभी 14 नगर निगमों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस के जरिए नगर निगम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है !
4) मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत महिलाओं को घर के आस-पास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु दाई दीदी क्लीनिक प्रारंभ की गई है इसका शुभारंभ 19 नवंबर 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर किया गया था !
छत्तीसगढ़ में सबसे ऊंची पर्वत चोटी को लेकर विवाद
1) अब तक सामरी पाठ में गौरलाटा चोटी को छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी बताया जा रहा था !इसकी ऊंचाई 1244 मीटर अनुमानित है
2)सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार अब दंतेवाड़ा जिले में स्थित बैलाडीला पर्वत की नंदी राज शिखर(1267 मीटर ) को प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी के रूप में मान्यता मिल रही है !
मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारंभ —
1) इस योजना का शुभारंभ 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया !
2)इस योजना के अंतर्गत अब लोगों को सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और घर बैठे ही नागरिक सेवाएं मिलेंगी !
3)इस योजना की शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 14 नगर निगमों में 13 प्रकार की नागरिक सेवाओं की सुविधाएं आरंभ की गई है !
4) इन सेवाओं के लिए मितान टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल किया जा सकता है साथी मितान योजना की सारी प्रक्रिया डिजिटल होगी !
छत्तीसगढ़ में राज्यसभा के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी
- ) आगामी 10 जून को छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी !
2) राज्यसभा स्थाई सदन है जहां प्रत्येक 2 वर्षों के बाद ⅓ सदस्य रिटायर होते हैं और उनकी जगह नए सदस्यों का अप्रत्यक्ष चुनाव किया जाता है !
3) छत्तीसगढ़ राज्य से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और रामविचार नेताम का कार्यकाल पूरा हो रहा है इन्हीं के स्थान पर नए राज्यसभा सांसदों का चुनाव किया जाएगा !
4) छत्तीसगढ़ में कुल 5 राज्यसभा सीटें हैं !
अब तक की सबसे बड़ी चुनरी बना कर दंतेवाड़ा जिले ने कायम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड और गिनीज बुक में दर्ज कराया अपना नाम
-
दंतेवाड़ा जिले मैं छत्तीसगढ़ का पहला गारमेंट फैक्ट्री डानेक्स में काम करने वाली महिलाओं ने 11000 मीटर (11 K.M.) लंबी चुनरी बना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है !
-
यह चुनरी बस्तर की आराध्य देवी माता दंतेश्वरी को चढ़ाई जाएगी !
-
इसके पूर्व सबसे लंबी चुनरी का रिकॉर्ड 8 किलोमीटर का था जो मध्यप्रदेश में नर्मदा माता मंदिर में चढ़ाया गया था !
-
झीरम घाटी के शहीदों की याद में बनाए गए मेमोरियल का लोकार्पण
-
झीरम घाटी शहीदों की याद में बनाए गए मेमोरियल का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 मई को जगदलपुर में किया !
2) इस मौके पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया गया !
3) 25 मई 2013 को झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले के दौरान कांग्रेसी नेताओं सहित कुल 32 लोग शहीद हो गए थे उन्हीं की याद में यह मेमोरियल बनाया
गया है !
-
छत्तीसगढ़ में कृष्ण कुंज योजना लागू —- :
-
वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना अपने आप में अनूठी है !
-
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज विकसित किए जाएंगे !
-
कृष्ण कुंज का एरिया 1 एकड़ का होगा जिसके अंतर्गत बरगद, पीपल, और कदम जैसे पौधों का रोपण होगा !
-
राज्य में धान के समर्थन मूल्य में 100 रुपए की बढ़ोतरी
-
-
1) छत्तीसगढ़ राज्य में धान के समर्थन मूल्य में 100 की बढ़ोतरी हुई है, प्रोत्साहन राशिमिलाकर इस साल छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल 2640 रुपए मिलेंगे !
2) मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा ट्वीट करके की और साथ ही यह भी कहा कि हो सक है अगले साल से यह मूल्य 2800 रुपए हो जाए !
-
3) उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य धान के समर्थन मूल्य पर खरीदी में अन्य राज्यो से आगे है, छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्य फसल धान ही है इसलिए सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि समय-समय पर की जाती रही है !,
Read More ; Cg. Gk. ( समसामयिक घटनाक्रम जनवरी 2022 )
-