छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता का निर्णय
.1) छत्तीसगढ़ सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब छत्तीसगढ़ में होने वाले सभी शासकीय कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को प्रमुख स्थान दिया जाएगा !
2) छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां राज्य को महतारी की तरह पूजते हुए एक चित्र जारी किया गया है !
3) इस चित्र में छत्तीसगढ़ राज्य को पृष्ठ भाग में दिखाया गया है, वही सामने की तरफ एक देवी का चित्र है, जो हाथों में धान और हंसिया लिए हुए हैं !
छत्तीसगढ़ में मूंग अरहर और उड़द का समर्थन मूल्य घोषित
1)राज्य सरकार ने प्रदेश के 20 उपार्जन केंद्रों में अरहर मूंग उड़द की फसल का समर्थन मूल्य में खरीदी की शुरुआत की है
2)समर्थन मूल्य की घोषणा से अरहर मूंग और उड़द की खेती करने वाले किसानों को अब बेहतर विकल्प मिल पाएगा
3) छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) के माध्यम से अरहर और उड़द और मूंग की खरीदारी की जाएगी
4) अरहर और उड़द की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹6600 प्रति क्विंटल और मूंग की फसल के लिए ₹7755 प्रति क्विंटल निर्धारित किए गए हैं !
छत्तीसगढ़ में सूचना आयोग के ऑनलाइन पोर्टल का हुआ लोकार्पण (12 OCT.2022 )
1)छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने इस ऑनलाइन पोर्टल का कंप्यूटर बटन दबाकर लोकार्पण किया
2)देश में छत्तीसगढ़ ऐसा छठवां राज्य है जहां ऑनलाइन की प्रक्रिया के तहत तीनों स्तर में (जन सूचना अधिकारी प्रथम अपीलीय अधिकारी एवं द्वितीय अपील) आवेदन आवेदन कर सकता है !
3)छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राज्य सूचना आयोग के लिए ऑनलाइन वेबपोर्टल (rtionline.cg.gov.in )तैयार किया गया है
4) मुख्य सूचना आयुक्त एनके रावत ने बताया कि यह ऑनलाइन वेब पोर्टल 24X7 चालू रहेगा
देश के सबसे बड़े मिलेट प्रसंस्करण उद्योग के स्थापना की घोषणा
1 ) कांकेर जिले के नथिया नवागांव में अवनी आयुर्वेदा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कोदो कुटकी रागी की प्रसंस्करण तथा उससे संबंधित वैल्यू एडिशन उत्पाद इकाई स्थापित की गई है
2 ) इस उत्पादक इकाई में कोदो कुटकी रागी से चावल तथा दलिया सूजी आटा सेवई पास्ता सूप मिक्स बिस्किट को की लड्डू इत्यादि
बनाया जाएगा देश में मिलेट की खपत में वृद्धि को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने यह निर्णय लिया है
3 ) इस इकाई की वार्षिक प्रसंस्करण क्षमता 10 से 12000 टंकी है इस इकाई के लिए प्रतिदिन 35 से 40 टन कोदो कुटकी रागी की
आवश्यकता होगी इस इकाई के लिए रो मटेरियल छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा
4 ) इस इकाई की स्थापना के लिए आईआईएमआर हैदराबाद के साथ अवनी आयुर्वेदा प्राइवेट लिमिटेड एवं जिला प्रशासन उत्तर बस्तर
कांकेर के बीच तकनीकी जानकारी उच्च क्वालिटी के बीज सीड बैंक की स्थापना और प्रशिक्षण के लिए एमओयू किया गया है
5 ) इस इकाई की स्थापना से 100 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के हजारों
किसान भी लाभान्वित होंगे जो कोदो कुटकी रागी का उत्पादन करते हैं छत्तीसगढ़ के 20 से अधिक जिलों में मिलेट का उत्पादन होता है
6) राज्य शासन द्वारा वर्ष 2020 21 में कोदो कुटकी एवं रागी का प्रथम बार समर्थन मूल्य निर्धारित करते हुए प्राथमिक लघु वनोपज
सहकारी समितियों के माध्यम से क्रय की व्यवस्था की गई है को दो और कुटकी हेतु ₹30 प्रति किलो और राखी के लिए 33.77 रुपए प्रति
किलो का समर्थन मूल्य निर्धारित है
राज्योत्सव 2022 के अवसर पर तीन नए पुरस्कार प्रारंभ करने की घोषणा
1) यह पुरस्कार लक्ष्मण मस्तूरिया खुमान साव और माता कौशल्या के नाम से लिए जाएंगे
2) इन पुरस्कारों के लिए लोक कलाकार पात्र होंगे
3) इन पुरस्कारों का मुख्य उद्देश्य लोक संस्कृति के साधकों और कलाकारों को प्रेरित करना है
इन पुरस्कारों का विवरण निम्न प्रकार है
i) लक्ष्मण मस्तूरिया पुरस्कार—- लोकगीत
ii) खुमान साव पुरस्कार—— लोक संगीत
iii) माता कौशल्या सम्मान—- श्रेष्ठ रामायण मानस मंडली
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा
1) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में अकेले रहने वाले वृद्ध जनों के लिए हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की है
2) इस हेल्पलाइन का नाम सियान हेल्पलाइन होगा
3) हेल्पलाइन की शुरूआत 1 नवंबर 2022 से होगी
4) इस हेल्पलाइन के माध्यम से वृद्धजन आपात स्थितियों में मदद बुला सकते हैं
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत 6 अक्टूबर से
1) छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दलिय एवं एकल श्रेणी के 14 तरह के पारंपरिक खेल शामिल किए जाएंगे
2) गिल्ली डंडा पिटल लंगडी कार्ड बाटी कंचा विलस फुगड़ी घड़ी दौड़ भंवरा आदि की प्रतियोगिताएं होंगी
3) बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बन सकेंगे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रतियोगी
4) इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन को दिया गया है
5) इस प्रतियोगिता के आयोजन में 3 आयु वर्ग को सम्मिलित किया गया है पहला 18 वर्ष तक दूसरा 18 से 40 वर्ष तक और तीसरा 40 वर्ष से अधिक का है
6) इस प्रकार के स्थानीय ओलंपिक खेलों का आयोजन छत्तीसगढ़ में पहली बार किया जा रहा है
7) इन खेलों की शुरुआत 6 अक्टूबर 2022 से हो चुकी है और इनका समापन 6 जनवरी 2023 में होगा
छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव की तैयारियां जोरों पर
1) छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी है
2) आयोजन 1 नवंबर से 3 नवंबर तक किया जाएगा
3) राज्य उत्सव के सभी प्रमुख नृत्य संगीत के कार्यक्रम साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होंगे
4) राज्योत्सव के दौरान ही राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्य अलंकरण समारोह आयोजित होगा
5) उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 1 नवंबर सन 2000 को की गई थी
छत्तीसगढ़ में भी होगी टयूलिप फूलों की खेती
1) छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के झुमका डैम में बने आईलैंड में ट्यूलिप फूल की खेती की जाएगी
2) उल्लेखनीय है कि ट्यूलिप फूलों की खेती नीदरलैंड और भारत के कश्मीर में होती है
3) उल्लेखनीय है कि झुमका आईलैंड 7 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें से ढाई एकड़ भाग में अक्टूबर से नवंबर के महीने के बीच ट्यूलिप गेंदा समेत 20 प्रकार के फूलों की प्रजाति लगाने का प्रोजेक्ट है
4) यह डैम कोरिया जिले के मुख्यालय से बैकुंठपुर के रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर स्थित है
5) झुमका नदी पर बने इस डैम का निर्माण 1982 में हुआ था
छत्तीसगढ़ में गोबर के साथ अब गोमूत्र भी खरीदेगी सरकार
1) गोधन न्याय योजना के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा गोबर के बाद अब गोमूत्र की भी खरीदी का निर्णय लिया गया है
2) 28 जुलाई को हरेली तिहार से गोमूत्र की खरीदी प्रारंभ हो चुकी है
3) गोमूत्र की खरीदी ₹4 प्रति लीटर की दर से की जा रही है
छत्तीसगढ़ में विधायकों के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी
1)मानसून सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा में आम सहमति से वेतन वृद्धि का यह विधेयक पारित किया गया
2) विधायकों का वेतन ₹95000 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹160000 कर दिया गया है
3) चिकित्सा और टेलीफोन भत्ते में भी पांच ₹5000 की बढ़ोतरी की गई है
4) निर्वाचन क्षेत्र के भत्ते में भी 25 ₹25000 की बढ़ोतरी की गई है
Read More; cg gk ( मार्च 2022 )