ग्रामीण कृषि भूमि हीन मजदूरों के लिए राजीव गांधी कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ
1) इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 4.50 लाख भूमिहीन परिवारों को प्रति वर्ष ₹7000 मिलेंगे
2) वार्षिक ₹6000 की सहायता राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी
3)इस योजना के अंतर्गत भूमि हीन मनरेगा मजदूर के अतिरिक्त नाई; धोबी; लोहार; पुजारी भी लाभान्वित होंगे
4)इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2021- 22 के बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है
5)इसके पूर्व वर्ष 2020 में राजीव गांधी किसान न्याय योजना प्रारंभ की गई थी; जिसके अंतर्गत किसानों को फसल
उत्पादकता और फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रति एकड़ ₹9000 की अनुदान सहायता का प्रावधान
रायपुर में प्रज्वलित होगी अमर जवान ज्योति
1)छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति का निर्माण रायपुर के माना स्थित 4थी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के परिसर
में किया जाएगा
2)उल्लेखनीय है कि अमर जवान ज्योति के चारों तरफ जो दीवार निर्मित होगी उसकी ऊंचाई लगभग 25 फीट और
लंबाई 100 फिट अर्धचंद्राकार में होगी साथ ही इस दीवार की मोटाई 3 फुट होगी
3)इस दीवार पर शहीदों के नाम होंगे मेमोरियल टावर और वीवीआईपी मंच भी तैयार किया जाएगा दीवार को
ब्राउन मार्बल से बनाया जाएगा इसमें शहीदों के नामों को इसी मार्बल से उकेरे जाएंगे !
जगदलपुर (बस्तर) में राज्य स्तरीय शहीद गुंडाधुर तीरंदाजी अकादमी की स्थापना
1)इस अकादमी की स्थापना की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जनवरी 2022 को की थी !
2)इस तीरंदाजी अकादमी में बस्तर के खिलाड़ियों के साथ-साथ राज्य के उत्कृष्ट तीरंदाजो को आवासीय और गैर
आवासीय उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त होगी !
3)अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप जगदलपुर क्रीड़ा परिसर में 120 मीटर का सुरक्षित आरचेरी रेंज तैयार किया
गया है!
4)50 गुना 30 मीटर के विशाल covered shad सहित ट्रेनिंग सेंटर में खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रेस्ट रूम प्रशिक्षक
के लिए रूम टेक्निकल वीडियो एनालिसिस रूम स्टोर ऑफिशल लॉन्च आदि का निर्माण किया जा रहा है !
5)अकादमी में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा !
छत्तीसगढ़ में धान की रिकॉर्ड खरीदी
1)इस वर्ष छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं; 4 फरवरी तक 97.97 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है !
2)प्रदेश के कुल 21 लाख77 हजार 383 किसानों ने इस वर्ष धान का विक्रय किया है!
3)इस वर्ष धान की खरीदी 1 दिसंबर 2021 से 7 फरवरी 2022 तक की गई !
4)इस वर्ष 24 लाख से अधिक किसानों से 105 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया था !
5)छत्तीसगढ़ वर्ष 2022 केंद्रीय पूल में 61. 65 लाख मैट्रिक टन अरवा चावल जमा करेगा !
मुख्यमंत्री नोनी शक्ति करण योजना का शुभारंभ
1)इस योजना को 29 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के बेटियों को ₹20 हजार की
एकमुश्त प्रोत्साहन राशि राज्य शासन द्वारा प्रदान की जाएगी
2)इस योजना के अंतर्गत बेटी के माता-पिता को पिछले 1 साल से निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत होना;
अनिवार्य है इसके अतिरिक्त नोनी कम से कम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो जीवित बैंक खाता हो और माता-पिता
निर्माण क्षेत्र में कम से कम 90 दिन तक कार्यरत होने चाहिए !
छत्तीसगढ़ फिल्म नीति 2021 राज्य पत्र में प्रकाशित
1)इस कदम से फिल्म उद्योग से जुड़े निर्माता; निर्देशकों; कलाकारों; टेक्नीशियन और हजारों स्थानीय
लोगों को लाभ मिलेगा !
2)इस फिल्म नीति के तहत फिचर फिल्म वेब सीरीज टीवी सीरियल्स और रियलिटी शो तथा डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण फिल्मांकन के
लिए सुविधा व प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है! इससे फिल्म के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा !
3)छत्तीसगढ़ फिल्म नीति 2021 को लागू करने का प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़ को फिल्म अनुकूल राज्य बनाना और राज्य में फिल्म उद्योग
के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति व पर्यटन को राष्ट्रीय पहचान देना तथा स्थानीय लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना भी है!
छत्तीसगढ़ राज्य में शुरू हुआ मिशन इंद्रधनुष 4.0
1) इस योजना के अंतर्गत गर्भवती माताओं और बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा
2) 7 फरवरी 2022 प्रारंभ हुई इस अभियान का संचालन 3 चरणों में किया जाएगा! तीसरा चरण 10 अप्रैल को समाप्त होगा
3) इस योजना का मुख्य उद्देश्य नियमित टीकाकरण में तेजी लाना है
4) वर्तमान में योजना की शुरुआत राज्य के 5 जिलों से की गई है जिसमें बस्तर; धमतरी; दुर्ग; कांकेर और राजनांदगांव शामिल है
5) इस योजना के अंतर्गत जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चों को सम्मिलित किया गया है
रायपुर में देश के पहले आईडिया लैब का उद्घाटन
1)देश के पहले आइडिया लैब का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम ने रायपुर में किया
2)रायपुर में स्थित इस लैब के माध्यम से तकनीकी आइडिया का पेटेंट आसान हो जाएगा!
3)श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज रायपुर देश का पहला कॉलेज है
जहां (9 february2022) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(AICTE) आईडिया लैब प्रारंभ हुआ है !
समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले लघु वनोपज की संख्या 7 और
बढ़कर 61 हुई
1)अभी तक 52 लघु वनोपज को समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा था इनमें और 7 लघु वनों को जो को सम्मिलित
करने के बाद अब कुल 61 लघु वनोपज को आगामी 3 वर्ष तक समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा !
राजीव युवा मितान क्लब के शासकीय निकाय का गठन
1) राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे !
2)छत्तीसगढ़ में 15 से 40 वर्ष आयु के युवाओं के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरू की गई है !
3)इस युवा मितान क्लब के माध्यम से पर्यावरण खेल और संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा !
4)राज्य के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में युवा मितान क्लब गठित किए जा रहे हैं !