सारगैसो सागर । Sargasso sagar सारगैसो सागर क्या है, विशेषताएं

सारगैसो सागर

विश्व भर के समुद्रों में कई विशिष्ट और अनोखे आश्चर्य में डालने वाले स्थान है इन्हीं में से एक स्थान है सारगैसो सागर तो चलिए आज जानते हैं इस समुद्र के विशिष्ट क्षेत्र के बारे में ।

सारगैसो सागर कहां स्थित है/ स्थिति –:

sargasso sagar
सारगैसो सागर उत्तर अटलांटिक महासागर के पश्चिम छोर पर स्थित है 20 डिग्री से 40 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 35 डिग्री से 75 डिग्री पश्चिमी

देशांतर के मध्य स्थित है।  इस सागर के पश्चिमी भाग में कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका की समुद्री सीमा रेखा है।

सारगैसो सागर क्या है –:

सारगैसो समुद्र का ऐसा अनोखा भाग है जो विश्व में मात्र इसी जगह पर स्थित है ।

यहां पर स्थित समुद्री जल में बड़े आकार के समुद्री घास पाई जाती है यह घास बिना किसी सतह (जमीन) के उगती है।

सारगैसो पुर्तगाली भाषा के सारगैसम् शब्द से आया है, जिसका शाब्दिक अर्थ है बड़ी आकार की समुद्री घास(Sea Weeds )।

सारगैसो सागर की विशेषताएं –:

समुद्र के कुख्यात स्थान बरमूडा ट्रायंगल से यह उत्तर दिशा में स्थित है ।

ऐसी समुद्री घास विश्व के और किसी भी समुद्र में नहीं पाई जाती है ।

सारगैसो सागर का जल स्थिर है यहां कोई भी समुद्री धारा नहीं बहती है ।

आर्कटिक महासागर से बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़े बहकर उत्तरी अटलांटिक महासागर में आते हैं इसके बावजूद सारगैसो सागर वर्षभर गर्म् बना रहता है ।

इस सागर का सबसे पहला उल्लेख क्रिस्टोफर कोलंबस ने किया था ।

इस सागर का क्षेत्रफल 11000 वर्ग किलोमीटर से भी ज्यादा है ।

समुद्र में यह विशिष्ट जैव विविधता का क्षेत्र है जिसमें समुद्री जीवो की अनेक प्रजातियां रहती है ।

सारगैसो जड़ विहीन सागरीय घास है जो स्वत उत्पन्न (उगती) होती है ।

इन घासो के कारण सागरी यातायात में बाधा आती है ।

अटलांटिक महासागर में गोलाकार क्षेत्र में सारगैसो सागर फैला हुआ है ।

सारगैसो सागर का विशिष्ट क्षेत्र क्यों है –:

सारगैसो सागर के घास सिर्फ अटलांटिक महासागर के इस हिस्से में ही क्यों है या फिर इस बात पर विचार करें की ये समुद्री घास इस विशेष स्थान पर ही क्यों उगती है ।

अभी तक की हुई शोध से यह पता चला है कि, यह समुद्री भाग अत्यंत शांत जल का है समुद्र के इस हिस्से में कोई भी समुद्री धारा नहीं बहती है साथ ही यह स्थान कर्क रेखा से लगा हुआ है जिससे वर्ष भर सूर्यताप इस

स्थान को मिलता रहता है, जिससे समुद्री वनस्पतियों को पनपने के लिए समुद्री जल का तापमान अनुकूल हो जाता है।

इन्हीं कुछ कारणों से यह स्थान समुद्री घास का क्षेत्र बन गया है जो विश्व में अन्यत्र कहीं भी नहीं है।

Read More : बादल, बादल क्या है, कैसे बनते हैं

Read More :डेल्टा किसे कहते हैं | डेल्टा का निर्माण क्यों और कैसे होता है |

2 thoughts on “सारगैसो सागर । Sargasso sagar सारगैसो सागर क्या है, विशेषताएं

  1. बरमूडा ट्रायंगल । बरमूडा ट्रायंगल क्या है, बरमूडा ट्रायंगल की लोकेशन कहां स्थित है । - News Next February 19, 2023 at 10:14

    […] Read More ; सारगैसो सागर । Sargasso sagar […]

    Reply
  2. महासागर कितने हैं । - News Next August 15, 2023 at 11:51

    […] सारगैसो सागर ( समुद्री घास )वाला विशिष्ट सागरीय जैव विविधता वाला क्षेत्र भी अटलांटिक महासागर में स्थित है। […]

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *